राजस्थान सामान्य ज्ञान (धार्मिक विश्वास, सम्परदाय, संत, कवि, लोक देवता एंव लोक देवियां)1 राजस्थान में लोक देवता और संतों की जन्म एवं कर्म स्थली के लिए प्रसिध्द है - नागौर > नागौर की वीर और भक्ति रस के संगम स्थल के रूप में भी जाना जाता है2 तेजाजी का विवाह कहां के नरेश की पुत्री से हुआ था -पनेर (अजमेर)> तेजाजी का विवाह पनेर नरेश रामचन्द की पुत्री पैमल से हुआ था3 लोक देवता की राज्य क्रांति का जनक माना जाता हैदेवनारायण जी >देवमाली-आसींद के पास देवनारायण का प्रमुख तीर्थ स्थल है4 चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्तक/ग्रन्थ है-रामदेवजी>रामदेवजी का वाहन नीला घोङा था, रामदेवरा में रामदेवजी का मेला लगता है5 संत रैदास किसके...