Rajasthan General Knowledge जयपुर.जयपुर की बसावट के 284 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब शहर के प्रमुख बाजारों में एकरूपता लाने का कोई बड़ा प्रयास किया जा रहा है। 90 डिग्री के कोण में कटे यहां के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड हवामहल जैसे गुलाबी रंग में रंगे नजर आएंगे। इसके लिए 15 नवंबर से चारदीवारी के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह पहल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मंजूर हुए 11.70 करोड़ रुपए की मदद से की जा रही है। अगली दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है। इसमें बाजारों के बरामदे और प्राइवेट मकानों के फसाड की मरम्मत होगी, भले ही वे कितनी ही मंजिल क्यों न हों। इसके लिए नगर-निगम और जेडीए से अतिक्रमण हटाने में मदद ली जाएगी। आमेर डवलपमेंट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, (कार्य) बीडी गर्ग ने बताया कि फिलहाल...