
Rajasthan General Knowledge
जयपुर.जयपुर की बसावट के 284 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब शहर के प्रमुख बाजारों में एकरूपता लाने का कोई बड़ा प्रयास किया जा रहा है। 90 डिग्री के कोण में कटे यहां के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड हवामहल जैसे गुलाबी रंग में रंगे नजर आएंगे।
इसके लिए 15 नवंबर से चारदीवारी के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह पहल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मंजूर हुए 11.70 करोड़ रुपए की मदद से की जा रही है। अगली दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है।
इसमें बाजारों के बरामदे और प्राइवेट मकानों के फसाड की मरम्मत होगी, भले ही वे कितनी ही मंजिल क्यों न हों। इसके लिए नगर-निगम और जेडीए से अतिक्रमण हटाने में मदद ली जाएगी। आमेर डवलपमेंट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, (कार्य) बीडी गर्ग ने बताया कि फिलहाल फसाड मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है, ताकि शहर को वल्र्ड क्लास और पुराने गुलाबी शहर की पहचान कायम रखी जा सके।
अगले साल दिवाली से पहले इसे पूरा करने के बाद व्यापारियों के सहयोग और सरकार की मंजूरी से इस कार्य को अंदर के छोटे बाजारों और गलियों तक ले जाया जाएगा, जिससे पुराने शहर के जीर्ण-शीर्ण भवनों को हेरिटेज के हिसाब से सुरक्षित रखा जा सके। गर्ग ने बताया कि हवामहल का वर्तमान कलर अब पूरी तरह शहर के हेरिटेज के मुताबिक तय हो चुका है, इसलिए उसी कलर का खमीरा पूरे शहर में लगाया जाएगा। यह कलर इंजीनियर्स और पुराने कारीगरों की देख-रेख में तैयार कराया जाएगा।
रोजाना पांच हजार कारीगर
इस मेगा प्रोजेक्ट को अगली दिवाली तक पूरा करने के लिए 15 नवंबर से रोजाना करीब 5 हजार कारीगर और मजदूर काम करेंगे। इसके लिए अलग-अलग मार्केट में एक साथ काम शुरू किया जाएगा।
क्या-क्या होगा?
सभी मार्केट में एकरूपता लाने के लिए टूट चुके ट्रेडिशनल छज्जे, टोडी, बालकनी, झरोखे, कलश, डोम और जालियां फिर लगाई जाएंगी। इसके साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए बिजली और टेलीफोन के बेतरतीब पड़े तारों को अंडरग्रांउड किया जाएगा। फसाड वाले मकानों की खिड़कियों और जालियों में एकरूपता लाने के लिए इन्हें बदला जाएगा।
लोगों को भी होगी सुविधा
फसाड की मरम्मत के साथ शहर में एकरूपता लाने के लिए दुकानों के नाम और नंबर एक समान अक्षरों में लिखे जाएंगे। इनका कलर भी एक जैसा होगा। मार्केट के हर मोड़ पर मार्केट और दुकानों की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। हर गली के जंक्शन पर डायरेक्शन बोर्ड लगेगा।
कहां कहां?
किशनपोल, चांदपोल, त्रिपोलिया, जौहरी बाजार , रामगंज बाजार, सिरहड्योढ़ी बाजार, सुभाष चौक से जोरावर सिंह तक मार्केट में।
इसके लिए 15 नवंबर से चारदीवारी के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह पहल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मंजूर हुए 11.70 करोड़ रुपए की मदद से की जा रही है। अगली दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है।
इसमें बाजारों के बरामदे और प्राइवेट मकानों के फसाड की मरम्मत होगी, भले ही वे कितनी ही मंजिल क्यों न हों। इसके लिए नगर-निगम और जेडीए से अतिक्रमण हटाने में मदद ली जाएगी। आमेर डवलपमेंट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, (कार्य) बीडी गर्ग ने बताया कि फिलहाल फसाड मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है, ताकि शहर को वल्र्ड क्लास और पुराने गुलाबी शहर की पहचान कायम रखी जा सके।
अगले साल दिवाली से पहले इसे पूरा करने के बाद व्यापारियों के सहयोग और सरकार की मंजूरी से इस कार्य को अंदर के छोटे बाजारों और गलियों तक ले जाया जाएगा, जिससे पुराने शहर के जीर्ण-शीर्ण भवनों को हेरिटेज के हिसाब से सुरक्षित रखा जा सके। गर्ग ने बताया कि हवामहल का वर्तमान कलर अब पूरी तरह शहर के हेरिटेज के मुताबिक तय हो चुका है, इसलिए उसी कलर का खमीरा पूरे शहर में लगाया जाएगा। यह कलर इंजीनियर्स और पुराने कारीगरों की देख-रेख में तैयार कराया जाएगा।
रोजाना पांच हजार कारीगर
इस मेगा प्रोजेक्ट को अगली दिवाली तक पूरा करने के लिए 15 नवंबर से रोजाना करीब 5 हजार कारीगर और मजदूर काम करेंगे। इसके लिए अलग-अलग मार्केट में एक साथ काम शुरू किया जाएगा।
क्या-क्या होगा?
सभी मार्केट में एकरूपता लाने के लिए टूट चुके ट्रेडिशनल छज्जे, टोडी, बालकनी, झरोखे, कलश, डोम और जालियां फिर लगाई जाएंगी। इसके साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए बिजली और टेलीफोन के बेतरतीब पड़े तारों को अंडरग्रांउड किया जाएगा। फसाड वाले मकानों की खिड़कियों और जालियों में एकरूपता लाने के लिए इन्हें बदला जाएगा।
लोगों को भी होगी सुविधा
फसाड की मरम्मत के साथ शहर में एकरूपता लाने के लिए दुकानों के नाम और नंबर एक समान अक्षरों में लिखे जाएंगे। इनका कलर भी एक जैसा होगा। मार्केट के हर मोड़ पर मार्केट और दुकानों की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। हर गली के जंक्शन पर डायरेक्शन बोर्ड लगेगा।
कहां कहां?
किशनपोल, चांदपोल, त्रिपोलिया, जौहरी बाजार , रामगंज बाजार, सिरहड्योढ़ी बाजार, सुभाष चौक से जोरावर सिंह तक मार्केट में।
