
Rajasthan Current Gk- राजस्थान सामान्य ज्ञान नवम्बर
Rajasthan History, Rajasthan Economy, Rajasthan Polity, Geography of Rajasthan, Rajasthan Books and Authors, Rajasthan Awards and Honours, Rajasthan Miscellaneous, Rajasthan General Knowledge Quiz, Rajasthan Current GK, Rajasthan currentgk, Rajasthan General Knowledges, Rajasthan Current Affairs,
1 12 सितम्बर 2011 को राजस्थान में जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुभारम्भ कहां से किया गया
Ans- कोटडा (उदयपुर) से2 इंदिरा गांधी मातत्व सशर्त सहयोग योजना राजस्थान के किन दो जिलों में लागू की गई है
Ans- उदयपुर व भीलवाङा में3 वन्य जीव सरंक्षण की दिशा में प्रोजेक्ट पैंथर की शुरूआत कहां से की गई
Ans- पाली से4 राजस्थान में सुगम बेव का सम्बन्ध किससे है
Ans- शिकायत निवारण सूचना केन्द्र से5 राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है
Ans- राजेश बालिया को6 राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
Ans- टी श्रीनिवासन को7 राजस्थान में पारित लोक सेवा गारन्टी कानून 2011 में कितनी सेवाओं को शामिल किया गया है
Ans- 53 सेवाएं8 भरतपुर के गोपालगढ में हुई हिंसा की न्यायिक जांच के लिए गठित किया गया आयोग है
Ans- गर्ग आयोग9 वर्ष 2011 में राज्य में कितने नए महिला थाने खोले जाएंगे
Ans- पांच10 मदरसा शिक्षकों का मानदेय अब बढकर कितना हो जायगा
Ans- 3500 रूपये11 बूंद-बूंद सिंचाई के लिए अनुदान राशि 70 प्रतिशत से बढाकर कर दी है
Ans- 90 प्रतिशत12 रोडवेज ने कितनी उम्र वालों को यात्रा में रियायती सुविधा दी है
Ans- 60 वर्ष13 10 लाख रूपय का राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत कोनसी है
Ans- अरङका (अजमेर)14 ग्राम सचिवालय व्यवस्था का शुभारम्भ राज्य में कब से किया गया
Ans- 1 अप्रैल 2011 से15 राज्य सरकार ने किन दो शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है
Ans- जोधपुर व नीमराणा16 राज्य का सबसे बङा वन्य जीव म्यूजिमय कहां बनेगा
Ans- जयपुर में17 राजस्थान के किस शहर को महानगर घोषित किया गया
Ans- जयपुर18 राजस्थान में राजीव गांधी टूरिज्म कन्वेंशन सेंटर कहां बनेगा
Ans- जोधपुर में19 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है
Ans- राजस्थान20 राजस्थान के किन जिलों को जवाहर लाल नेहरू अरबन मिशन योजना में शामिल किया गया है
Ans- कोटा, बीकानेर व उदयपुर Rajasthan History, Rajasthan Economy, Rajasthan Polity, Geography of Rajasthan, Rajasthan Books and Authors, Rajasthan Awards and Honours, Rajasthan Miscellaneous, Rajasthan General Knowledge Quiz, Rajasthan Current GK, Rajasthan currentgk, Rajasthan General Knowledges, Rajasthan Current Affairs,
About Rajasthan Click Here
